लुहार, गुर्जर, कुमावत राजस्थान टीम में सीनियर राष्ट्रीय सेपक टकरा प्रतियोगिता

By :  vijay
Update: 2025-01-07 12:39 GMT

भीलवाड़ा - भीलवाड़ा सेपक टकरा संघ के सचिव कल्पना कंवर कानावत ने बताया कि 34वीं सीनियर राष्ट्रीय सेपक टकरा प्रतियोगिता वारागल (तेलगाना) में 10 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित की जा रही है, जिसमें शाहपुरा की अनामिका लुहार, एवं भीलवाड़ा की अनिता कुमावत व कसक गुर्जर का चयन राजस्थान टीम में किया गया।

संघ के अध्यक्ष अभिजीत सारड़ा ने बताया कि 3 जनवरी से राजस्थान टीम का प्रशिक्षण केम्प जोधपुर में आयोजित किया गया, उसमें से जिले के तीन खिलाड़ियों का राज्य टीम में चयन किया गया। जिसमें अनामिका लुहार व कसक गुर्जर पहले भी राजस्थान टीम के सदस्य रहे। उन्हें खिलाड़ियों का चयन होने पर राजेश कुमार सिंह, संदीप सिंघवी, दिनेश गुप्ता, महेश सावरिया, अभिषेक, श्यामलाल पायक, विपिन स्वरूप गौड़, गौरीशंकर, नितिन पाण्डेय, सतीश काबरा, रिम्पी जैन, सलीम मोहम्मद अंसारी, डॉ. हिम्मत सिंह कानावत, संगीता यादव, शशिकान्त, अनिल प्रताप सिंह, पुजा, संध्या शर्मा, मिनाक्षी आदि ने तीनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की मिठाई बाटी।

Similar News