मधुबाला वैष्णव को मिला गोल्ड मेडल

Update: 2024-10-07 08:58 GMT

आकोला ( रमेश चंद्र डाड) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में 23 वे दीक्षांत समारोह में बनका खेड़ा निवासी राजकीय आयुर्वेद औषधालय की परिचारक शांता देवी पति स्वर्गीय कन्हैया दास की 5 बेटियों में से सबसे छोटी बेटी मधुबाला वैष्णव को एम. ए. संगीत मे, राष्टपति द्रोपती मुर्मू ने गोल्ड मेडल दिया। मधुबाला के पिताजी का देहांत 13 वर्ष पूर्व भी हो गया था। माता शान्ता देवी ने घर संभालने के साथ बेटियों को पढ़ाया। 4 बेटियों की शादी कर दी गयी है।मधुबाला सबसे छोटी बेटी है। घर के काम के साथ साथ पढ़ाई भी करती है । मधुबाला ने 2023 मे उदयपुर मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के मीरा गर्ल्स कॉलेज से एम.ए. संगीत मे टॉप किया।इस उपलक्ष पर मधुबाला को 23 वे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के द्वारा गोल्ड मेडल दिया गया! इस उपलब्धि से पूरा गांव गोरवांवित् महसूस कर रहा है।

Similar News