फैक्ट्री को बंद करवाने की मांग, आमरण अनशन कई दी चेतवानी सौपा ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2024-10-07 10:44 GMT

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी ) बीते दिनों हमीरगढ़ में रीको ग्रोथ सेंटर में स्थित एक प्लांट के बाहर वायु प्रदूषण से परेशान होकर करना प्रदर्शन कर ताला जड़ दिया था l कार्यवाही नहीं होने से नाराज़ ग्रामीणों ने सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष रेखा परिहार मौजूदगी में हमीरगढ़ उपखण्ड अधिकारी नेहा छिपा को  विरोध प्रदर्शन स्वरूप फैक्ट्री बंद करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा है ।

ज्ञापन में बताया कि हमीरगढ़ रिको ग्रोथ सेन्टर हमीरगढ़ में और ग्राम पंचायत स्वरूपगंज के क्षेत्र में अर्थ एलिमेंट इंटरप्राजेज हजार्ड अपशिष्ट वाली जहरीली व प्रदुषित फैक्टी जो कि प्लाट नॅम्बर ए 447 पर स्थित है जिसका मालिक चिराग पटेल निवासी पुणे महाराष्ट्र का रहने वाला है उसने आबादी क्षेत्र के बिलकुल पास खुले क्षेत्र में ग्राम पंचायत और ग्रामीणो को बिना अवगत कराये हुए संचालित है । फैक्ट्री से निकलने वाली रसायनिक जहरिली गैसे खुले वातावरण में फैली हुई है जिसकी वजह से आस पास ग्रामीण आबादी में निवास करने वाले लोग कई तरह की गम्भीर बिमारीयो से ग्रसित हो रहे है जिनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामील है। ओर साथ ही कृषि भूमी भी खराब हो रही है बदबू से परेशान किसान खेती भी नही कर पा रहा है व अपनी फसल को भी नही ले पा रहा है। साथ ही फैक्ट्री से निकला हुआ वेस्ट खतरनाक रसायनिक अपशिष्ट आस पास नदी में खेतो में और जल स्त्रोतो के आस पास फेका हुआ भी है। जिसकी वजह से पीने का साफ पानी भी दुषित हो रहा है। जिससे आहत होकर सभी ग्रामवासी और आस पास के ग्रामीण 4 अक्टूबर को एकत्रित होकर प्रदुषण विभाग को सूचित किया। प्रदुषण विभाग के अधिकारीयो ने जॉच में पाया की फैक्ट्री के द्वारा मनमर्जी से खतरनाक अपशिष्ट को फेका हुआ पाया गया और यह खतरनाक अपशिष्ट सभी जीवो के लिये हानिकारक भी है। यदि प्रदुषण विभाग और प्रशासन के द्वारा 15 दिन के अन्दर इस प्रकार की रासायनिक जहरीलि गैस वाली फैक्ट्री को बंद कराने की कार्यवाही नहीं कि जाती है तो आस पास के समस्त ग्रामवासी आमरण अनशन पर बैठकर आंदोलन करेंगे । यह मामला जनजीवन और समस्त जीवो को नुकसान पहुंचाने वाला है इसके प्रति संज्ञान लेकर ऐसी ग्रामीण एवंजीव जन्तुओ को नुकसान पहुंचाने वाली फैक्ट्री को जल्द बंद करवाने कि मांग कई है जिसमे सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे l

Similar News