मालासेरी डूंगरी के महंत का किया स्वागत

Update: 2025-03-11 10:54 GMT

भीलवाड़ा। अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल मालासेरी डूंगरी के महंत हेमराज जी पोसवाल के ध्रुव का मंड देवनारायण मंदिर स्थल सांगानेर सिंदरी के बालाजी पहुंचने पर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में माधुजी सालवी भोपा जी, पुजारी बालू, पार्षद ओम प्रकाश बैरवा, संस्था अध्यक्ष नरेन्द्र बन्ना, अशोक सालवी, प्रकाश सालवी, महादेव , दुर्गा लाल व समस्त देवभक्तगण उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News