महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई

Update: 2026-01-19 14:42 GMT


भीलवाड़ा। शहर के पांसल चौराहे पर आज राष्ट्र के महान वीर महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तत्वावधान में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।

कार्यक्रम में कुंभा ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह डाबला, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष बबलू सिंह ठुमिया, मयूर राज सिंह, महिपाल सिंह केलवाद, राजेंद्र सिंह सोलंकी, वीरेंद्र सिंह, भंवर सिंह, देवेंद्र सिंह बिनोता, जितेंद्र सिंह, दुर्गेश सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप के अद्वितीय शौर्य, बलिदान और राष्ट्रभक्ति को स्मरण करते हुए पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

कार्यक्रम के दौरान सभी समुदायों के लोगों ने मिलकर आपसी एकता, भाईचारे और सद्भाव का संदेश दिया और महाराणा प्रताप की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

ऐतिहासिक विरासत और सामाजिक आयोजनों से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ और समाचार भेजें 9829041455 पर

Similar News