पासपोर्ट पुनः जारी करने के लिए पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर नई यूज़र आईडी, यूज़रनेम एवं पासवर्ड के साथ नया पंजीकरण करना अनिवार्य
भीलवाड़ा, । क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, कोटा के अधीन जिलों में (भीलवाड़ा, बाराँ, झालावाड़, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, बूंदी, उदयपुर, सलूम्बर) के कई आवेदकों को पासपोर्ट के पुनः जारी (Re-Issue) के लिए आवेदन करते समय तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी यशवंत माठे ने बताया की कुछ आवेदको को पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर आवेदन करते समय RPO कोटा के स्थान पर RPO जयपुर देख पा रहे हैं। इसके कारण कोटा एवं उदयपुर के पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) तथा पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) की सूची प्रदर्शित नहीं हो रही है।
उन्होंने बताया की जो आवेदक पासपोर्ट का पुनः जारी (Re-Issue) आवेदन कर रहे हैं, उन्हें पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर नई यूज़र आईडी, यूज़रनेम एवं पासवर्ड के साथ नया पंजीकरण (Registration/Sign Up) करना अनिवार्य है। केवल नए लॉगिन के माध्यम से ही आवेदक RPO कोटा का चयन कर सकेंगे तथा संबंधित PSK एवं POPSK की सूची देख पाएंगे। पुराने लॉगिन आईडी का उपयोग करने पर यह समस्या हो सकती है, इसलिए आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे नया अकाउंट बनाकर ही आवेदन करें।
उन्होंने बताया की इसके अतिरिक्त, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, कोटा द्वारा अवगत कराया जाता है कि अब डिजिलॉकर में उपलब्ध दस्तावेज़ पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया के दौरान दस्तावेज़ सत्यापन हेतु मान्य होंगे, जैसा कि वर्तमान दिशा-निर्देशों में निर्धारित है। अतः सभी आवेदक आवेदन करते समय डिजि-लॉकर एक्सेस प्रदान करें ।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी कोटा एवं उदयपुर के सभी पासपोर्ट आवेदक निर्देशों का पालन करें ओर अधिक जानकारी के लिए आवेदक क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, कोटा से संपर्क कर सकते हैं या आधिकारिक पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर विज़िट कर सकते हैं, या फिर आप कार्यालय ऑफिस पूछताछ नंबर 0744-2943382 पर कॉल कर सकते है एव आवेदक पहले पासपोर्ट प्राप्त करें फिर टिकिट बुक करें ।
