बच्चों की मेहनत लाई रंग सवाईपुर के चार खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बिना सुख सुविधा एवं उबड़-खाबड़ मैदान में तो कभी पानी से भरे मैदान में खेलकर अपने खेल का निरंतर प्रदर्शन करने करने का कभी ना कभी फल मिलता है, इसी तरह सवाईपुर विद्यालय के हॉकी खिलाड़ियों की मेहनत आज रंग लाई और विद्यालय से एक साथ चार छात्र-छात्राओं का 17 वर्षीय 69 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में चयन हुआ, जिससे लेकर विद्यालय परिवार, ग्रामीणों व हॉकी खेलप्रेमियों में खुशी का माहौल है । 69 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत ओके 17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में सवाईपुर विद्यालय के तीन छात्र सुनील जाट कक्षा 12, आर्यन पुरोहित कक्षा 10 व अनिल सेन का चयन हुआ, वही 17 वर्ष छात्रा वर्ग में हर्षिता साहू कक्षा 12 का भी राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में चयन हुआ । वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ला की छात्रा कोमल जाट का भी 17 वर्ष छात्रा वर्ग में चयन हुआ । इससे पहले सभी छात्र-छात्राओं का 18 जनवरी से 19 जनवरी तक चयन परीक्षण में चयन हुआ था । 69 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का 27 जनवरी से 31 जनवरी तक रांची, झारखंड में आयोजित होगी । जिसमें यह सभी खिलाड़ी राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे । इस पूर्व चयनित खिलाड़ी 20 जनवरी से 23 जनवरी तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांदनवाड़ा, अजमेर में पूर्व प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे । पूर्व शारीरिक शिक्षक जगदीश चंद्र श्रोत्रिय, स्थानीय कोच ओमप्रकाश सुथार, प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर, शारीरिक शिक्षक अशोक पोरवाल, शारीरिक शिक्षक सूर्यपाल सुथार, सवाईपुर प्रशासक किशनलाल जाट, बड़ला प्रशासक शिवराज जाट सहित सीनियर हॉकी के खिलाड़ियों में वरिष्ठ जनों ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं बधाई दी ।
सुविधाओं का अभाव फिर भी निखर रही प्रतिभाएं, टर्फ की मांग
स्थानीय कोच ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि सवाईपुर व बड़ला के खिलाड़ी प्रतिदिन निरंतर अभ्यास करते हैं, लेकिन खिलाड़ियों को सुविधा पूरी नहीं मिल रही है, फिर भी खिलाड़ी निराश नहीं होते और निरंतर अभ्यास करते रहते हैं, कम सुविधाएं मिलने के बावजूद भी लगातार क्षेत्र से प्रतिभाएं निकल रही हैं और क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है । लंबे समय से विद्यालय के खेल मैदान में एक्स्ट्रा टर्फ की मांग कर रहे है, लेकिन अब तक आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला, अगर एक्स्ट्रा टर्फ मिलता है तो और भी कहीं बच्चे आगे निकलकर क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं ।।