झांतल स्कूल में स्वेटर वितरण और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई

Update: 2026-01-19 14:29 GMT

बनेड़ा (हेमराज तेली) क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झांतल में आज दोहरे उत्सव का माहौल रहा। विद्यालय परिसर में भामाशाह श्याम लाल शर्मा सरपंच प्रशासक के सौजन्य से नि:शुल्क स्वेटर वितरण समारोह एवं कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए भामाशाह श्याम लाल शर्मा द्वारा विद्यालय के जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। इस नेक कार्य के लिए विद्यालय प्रशासन और ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया। शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़ना भी आवश्यक है। स्वेटर वितरण के पश्चात कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित हुआ। जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर साथियों के सम्मान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय के शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और उन्हें परीक्षा की तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए। विदाई समारोह के दौरान छात्रों को अनुशासन और कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद रहे।

Similar News