माहेश्वरी समाज ने रेपकांड, धर्मान्तरण की घटनाओं के विरोध में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में कैफे कांड और बिजयनगर (ब्यावर) रेपकांड की घटनाओं के विरोध में भीलवाडा माहेश्वरी समाज द्वारा कलेक्टर कार्यालय पर भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के मंत्री रमेश राठी तथा श्रीनगर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष केदार गगरानी के सानिध्य मे विरोध प्रदर्शन किया गया। तथा आरोपियों को कठिनतम सजा दिलाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा गया। भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा व श्रीनगर माहेश्वरी सभा के सयुंक्त तत्वाधान मे दिये गये ज्ञापन मे बताया गया कि भीलवाड़ा शहर एवं सम्पूर्ण प्रदेश में अनेक स्थानों पर सम्प्रदाय विशेष के युवकों द्वारा हिन्दु बालिकाओं के साथ सामुहिक दुष्कर्म/ब्लेकमेलिंग/धर्मान्तरण की धमकियां शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना की घटनाओं से हिन्दु समाज में आक्रोश एवं भय व्याप्त हैं। प्रशासन द्वारा शीघ्र कार्यवाही कर अपराधियों को त्वरित गिरफ्तार कर प्रशसंनीय कार्य किया हैं परन्तु फिर भी जिस प्रकार से घटनायें घटित होती जा रही हैं उसके लिये आपसे अनुरोध हैं कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर कठोरतम सजा दिलायें एवं भविष्य में इन कार्याे की पुनर्रावृत्ति न हो इस हेतु गहन जांच कर ऐसे अपराधों में लिप्त सभी अपराधियों एवं सहयोगियों को शीघ्र कठोरतम सजा दिलवायें एवं पीडित परिवारों को राहत प्रदान करें। ज्ञापन के दौरान भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के कोषाध्यक्ष सुशील मरोटिया, उपाध्यक्ष रामकिशन सोनी, श्रीनगर माहेश्वरी सभा के मंत्री संजय जागेटिया, प्रमोद डाड, राजेन्द्र तोषनीवाल, लक्ष्मीनारायण काबरा, मनीश बहेडिया, पंकज पोरवाल आदि मौजूद रहे।