दमकल समय पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

Update: 2024-05-09 11:16 GMT

भीलवाड़ा। जिले के मांडल क्षेत्र स्थित बलाई खेड़ा गांव में एक खेत में आग लगने की सूचना देने के बाद दमकल के देर से पहुंचने से आक्रोशित लोगों ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। मुकेश मेघवंशी ने बताया कि गुरुवार को बलाई खेड़ा स्थित खेत पर अचानक आग लग गई, इसके बाद ग्रामीणों ने कई बार 102, 103, व 100 नंबर पर फ़ोन किए, लेकिन शहर से केवल 15 किलोमीटर दूरी होने के बावजूद दमकल समय पर नहीं पहुंची और पहुंची भी तो केवल आधा टैंक पानी दमकल में भरा था। इसके चलते आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई और काफी नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने दमकल ड्राइवर पर बदसलूकी करने और वाहन को गंतव्य तक नहीं ले जाने का भी आरोप लगाया। पीडित ने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

Similar News