ईट भट्टो पर श्रमिकों के साथ मनाया बाल श्रम निषेध दिवस

Update: 2024-06-12 15:10 GMT

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) सेन्टर फॉर लेबर रिसर्च एंड एक्शन ( सीएलआरए ) संस्था द्वारा ईट भट्टो पर बाल श्रम निषेध दिवस का आयोजन हरिपुरा चौराहा पर किया गया l कार्यक्रम में मजदूरो द्वारा बच्चों से बाल श्रम नहीं करवाने व शिक्षा से जोड़ने हेतु शपथ दिलवाई गई l संस्था की जिला समन्वयक पूजा मेघवाल द्वारा मजदूरों को बच्चो के स्वास्थ्य पोषण के साथ शिक्षा भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है इसे समझाया और बच्चों को अब नियमित स्कूल भेज सकें उसके लिय मजदूरों को शिक्षा के फायदे पर चर्चा की साथ ही बाल श्रम कानून पर भी चर्चा की l उन्होंने कहा कि प्रत्येक बालक बालिका का बचपन खेल खेल के साथ शिक्षा ग्रहण करने में लगे तो निश्चित रूप से उनका जीवन सफल होगा एवं वह बड़ा होकर अपने परिवार को भी शिक्षित कर सकेगाl इस अवसर पर प्रेम देवी गुर्जर ( ब्लॉक समन्वयक ) ने महिलाओं को बच्चो के लिए स्वयं को तैयार करने स्कूल भेजने के लिए मजदूरी पर प्रोत्साहन गीत के माध्यम से हौसला बढ़ायाl महिलाओं ने कब्बड़ी और रुमाल झपट्टा का खेल भी खेला जिससे उन्हे बहुत खुशी मिली और उन्होंने उपस्थित माता पिता को समझाया कि बच्चो के खेलने खुदने की उम्र में काम करने से आप उनका बच्चपन छीन लेते हो अतः बच्चो से अभी बाल श्रम न करवाए। कार्यक्रम मे हीरालाल शर्मा, भट्टे से मजदूर और सेंटर फॉर लेबर रिसर्च एंड एक्शन संस्था ( सीएलआरए ) के सदस्य उपस्थित थेl  

Similar News