ओवैसी का फूंका पुतला, सौंपा ज्ञापन
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-07-01 09:16 GMT
मांडल। सांसद असरूद्दीन ओवैसी द्वारा संसद में शपथ ग्रहण के समय जय फिलिस्तीन बोला गया। उसके खिलाफ आज विश्व हिंदू परिषद ने मांडल बस स्टैंड पर नारेबाजी कर प्रदर्शन कर औवेेेसी का पुतला जला ज्ञापन दिया गया। इस बयान से हर भारतीय की भावना आहत हुई है। विश्व हिंदू परिषद के देशराज जाट .श्याम गिरी. मनीष .अरविंद जोशी. दशरथ सिंह . विकास . ओम आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।