खेत पर अचेत मिला किसान, अस्पताल में किया मृत घोषित
By : prem kumar
Update: 2024-08-01 07:57 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। खेत पर कृषि कार्य करते समय एक किसान की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मांडल थाने के दीवान हनुमान सिंह ने बताया कि हिसनिया निवासी इंद्रसिंह पुत्र सुरेंद्रसिंह ने रिपोर्ट दी कि उसके बड़े पिता भंवर सिंह 47 पुत्र भारतसिंह राठौड़ बुधवार दोपहर दो बजे घर से खेत गये, जो शाम पांच बजे तक नहीं लौटे। इसके चलते परिवादी इंद्र सिंह खेत पर गया, जहां उसे बड़े पिता भंवर सिंह अचेत मिले। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया गया।