पीथास में पैंथर ने गाय पर किया हमला, गंभीर घायल
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-12 07:01 GMT
मांडल । पिथास ग्राम में आज सोमवार सुबह करीबन 9 बजे श्मशान घाट के आस पास पैंथर देखा गया जिसने गाय पर हमला कर उसके गले को खरोच दिया । इससे गाय घायल हो गई l पिथास सरपंच छोटू सिंह चुंडावत ने बताया कि इस सारे घटनाक्रम को पिथास ग्राम के मुकेश बावरी पिता लादू बावरी ने अपने खेत से प्रत्यक्ष रूप से देखा l गायों का झुंड अधिक होने एवं मुकेश के जोरदार चिल्लाने से पैंथर वहां से भाग छूटा l