विधायक ने किया मांडल उप जिला स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

Update: 2024-08-23 09:39 GMT

मांडल । उप जिला स्वास्थ्य केन्द्र में मांडल विधायक उदय लाल भडाणा आज अचानक हॉस्पिटल पहुंचे और जनाना वार्ड , जनरल वार्ड , आश्यु वार्ड का निरीक्षण किया। साथ ही मरीजों से बात की वही डाक्टर्स स्टाप से मिलकर उच्च स्तर का मरीजों को इलाज उपलब्ध करवाने की बात कही। क्षेत्र में वायरल का प्रभाव शुरू हो गया है जिसके चलते आने वाले समय में मरीजों की संख्या बढ़ सकती हैं इसलिए दवाइयों का स्टॉक और अपनी समय पर उपलब्धता रखे किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उन्हें बक्सा नही जायेगा।

Similar News