खड्ढा आमजन और मरीज वाहनों के लिए बना समस्या का सबब
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-30 07:10 GMT
मांडल । मांडल उप जिला चिकित्सालय के बाहर मेन गेट के बाहर खड्ढा आमजन और मरीज वाहनों के लिए समस्या का सबब बना है । टेलीफोन लाइन के रखा रखाव के चलते मांडल उपजिला चिकित्सालय परिसर के मुख्य दरवाजे के बाहर रोड किनारे खुदा खड्डा विगत दो माह से ही खुला पड़ा हुआ हैं जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं । इस गड्डे में बरसाती पानी भरा होने से आते जाते राहगीरों को दिखाई भी नही देता है । वही मरीजों को लाने ले जाने वाले सरकारी गैर सरकारी और निजी वाहन चालकों को भी भरी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । कार्य पूर्ण होने के बावजूद खड्डे को नहीं भरना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है । वही स्थानीय प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है ।