मातृभाषा गौरव जागरण हेतु रैली का आयोजन

Update: 2024-12-17 09:22 GMT

मांडल (सोनिया सागर)। बाल विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय ब्यावर रोड मांडल द्वारा आज मातृभाषा गौरव जागरण सप्ताह के अंतर्गत माण्डल नगर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली का आयोजन किया गया ।

सभी बालकों के पास में मातृभाषा गौरव से संबंधित तख्तियां लेकर नगर में उद्घोष के साथ रैली निकाली गई । रैली विद्यालय से बस स्टैंड ,तेजाजी का चौक, नीलकंठ महादेव मंदिर से होती हुई पुन: विद्यालय में पहुंची। रैली का शुभारंभ विद्यालय कोषाध्यक्ष मुकुल लड्डा द्वारा किया गया।  मातृभाषा गौरव जागरण की दृष्टि से विद्या भारती राजस्थान द्वारा पूरे प्रदेश भर में जागरण सप्ताह चलाया जा रहा है ,जिसमें मां ,-मातृभूमि -मातृभाषा का कोई विकल्प नहीं है ,इस दृष्टि को पूरे ध्यान कर राजस्थान के सभी विद्या भारती विद्यालयों में मातृभाषा गौरव से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं ।प्रतिदिन विद्यालय में अभिभावकों, पूर्व छात्रों ,शिक्षाविदों एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है ।

Similar News