माहशिवरात्रि पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-02-26 13:25 GMT

मण्डल हर वर्ष की भाँति इस माह शिवरात्रि पर आत्माराम सत्संग मण्डल द्वारा विशाल शोभा यात्रा का सानदार आयोजन किया गया, प्रातः काल 9 बजे मुखर्जी पार्क से शोभा यात्रा का शुभारंभ होकर सेशन कोर्ट चोराये से स्टेशन चौराहे व गौल प्याऊ होते हुए बड़े मन्दिर होकर 12 बजे आत्माराम धाम पहुँच कर 12-35 पर धर्म ध्वजा चढ़ाई गई, हजारों भक्तों द्वारा भजन कीर्तन कर 2 बजे आरती प्रसाद का आयोजन किया गया, रथ, बेल गाड़ी, घोड़े आदि जलूस मे विशेष आकर्षण के केंद्र रहे, बैंड बाजे के साथ सभी नर नारी नाचते गाते शोभा यात्रा का आनंद ले रहे थे, पुलिस का विशेष जाप्ता साथ साथ चलरहा था, कई जगह भक्तों का स्वागत किया गया, व ठंडा पानी, शरबत वितरण किया गया, आश्रम पर धर्मसभा का आयोजन किया गया, जिसमे कई भक्तों ने अपनी प्रस्तुति दी, रात्रि मे भजन संधिया का आयोजन किया जायेगा, शोभा यात्रा का संयोजन डालचंद पालीवाल व ज्ञानमल खटीक ने किया शोभा यात्रा का नेतृत्व योगगुरु कल्किराम ने किया जयपुर से आये शशि रंजन जोशी ने अपनी गुरुजी के सानिध्य और उनकी कृपा का बखान किया,

Similar News