सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज गुरुवार सुबह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है, मेघ गर्जना के साथ प्रातः 9 बजे से ही लगातार बारिश का दौर चल रहा है, क्षेत्र में हुई बारिश के चलते फसलों को नया जीवनदान मिल गया, जिससे किसानों के चेहरे खिल गए, कभी तेज तो कभी मध्यम गति की बारिश से गांव की गलियों व सड़कों पर पानी बहने लगा । क्षेत्र में दोपहर 12 बजे तक भी बारिश का दौरा जारी है । बारिश के होने से किसानों का मन प्रफुल्लित हो गए ।