सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक गौवंशों की मौत

Update: 2025-09-10 09:32 GMT

मांडल (सोनिया सागर)। मांडल ब्यावर रोड स्थित कृष्ण गौशाला के बाहर बीती देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पर बैठे आधा दर्जन से अधिक गौवंशों को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस मार्ग पर रात के समय गौवंशों का सड़क पर बैठना आम बात है। तेज रफ्तार और अंधेरे के चलते वाहन चालक उन्हें समय रहते देख नहीं सका, जिससे यह हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

सुबह तक मृत गौवंशों के शव सड़क किनारे पड़े रहे। इस दौरान आवारा कुत्ते शवों को नोचते रहे, जिससे दृश्य और भी वीभत्स हो गया। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।

घटना की सूचना मिलने पर पंचायत के कार्मिक मौके पर पहुंचे और मृत गौवंशों के शवों को हटवाया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति रोष भी देखा गया। लोगों ने मांग की कि रात के समय इस मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था की जाए और गौवंशों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Tags:    

Similar News