बागोर में 241 युनिट रक्तदान

Update: 2024-08-23 14:18 GMT

बागोर बरदीचंद जीनगर बागोर में 241 युनिट रक्तदान

बागोर रामदेव सेवा समिति द्वारा आयोजित   शिविर मे युवाओं ने बढचढकर  रक्तदान किया ।

बागोर रामदेव सेवा समिति के अध्यक्ष चांदमल रेगर ने बताया की समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को  करेडा रोड स्थित धर्मतालाब की पाल पर रामरसोड़े में महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा एवं भीलवाड़ा ब्लड सेन्टर (बैंक ) भीलवाड़ा से आई रक्तदान संग्रह टीम ने 241 युनिट रक्त संग्रह किया 

Similar News