बैलगाड़ी, घास समेत लकड़ियां जलकर राख
By : नरेश ओझा
Update: 2024-05-08 14:18 GMT
भगवानपुरा (कैलाश शर्मा) निकटवर्ती ग्राम पंचायत सीडियास स्थित पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को दो अलग-अलग स्थानो पर खेतों में आग लग जाने से बैलगाड़ी एवं घास समेत लकड़ियां जलकर राख हो गई l प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सीडीयास के अर्जुन कुमावत पिता गिरधारी कुमावत के खेत में बने बाड़े में रखी 20 गाड़ी घास व चार गाड़ी लकड़ी के साथ एक बैलगाड़ी एवं खेत के चारों ओर लगाई गई बाड़ भी जलकर खाक हो गई l इसी प्रकार पंचायत क्षेत्र के धन्ना जी का खेड़ा निवासी श्रवण गुर्जर पिता राजू लाल गुर्जर के खेत पर भी बाड़ व घास जलकर खाक हो गईंl आग की जानकारी ग्रामीणों को मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं आग को बुझाने का प्रयास किया इस दौरान फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पायाl