हरिपुरा पुलिस चौकी में पंछियो के लिए लगाये परिंडे
कबराडिया (राकेश जोशी) गर्मी के मौसम को देखते हुए हरिपुरा पुलिस चौकी में 5 परिण्डे लगाकर प्रतिदिन पानी भरने की जिम्मेदारी संभालते हुए आमजन से भी पंछियो के लिए परिंडे लगाने की अपील की गई है।हरिपुरा चौकी इंचार्ज शिवराज ने बताया कि गर्मी का मौसम प्रारंभ हो गया है कस्बे में जगह जगह लोग प्याऊ खोलकर व आरओ वॉटर लगाकर लोगो की तो प्यास बुझा रहे हैं।लेकिन पंछियो के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।जिससे पंछियो को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। हेड कॉन्स्टेबल शिवराज ने अपील की है ऐसे में लोगों की जिम्मेदारी है कि वे पक्षियों के लिए दाना व पानी की उचित व्यवस्था कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करें। ताकि खुले आसमान और धूप में विचरण करने वाले पंछियों को राहत मिल सके। इस मौके पर कॉन्स्टेबल, दिनेश विश्नोई ,सुरेंद्र विश्नोई,प्रिया शर्मा,योषिता शर्मा, पलवी , कुलदीप,आदि मौजूद थे।