ग्रामीणों ने पकड़ा पैंथर का बच्चा
भीलवाड़ा। मांडल क्षेत्र के माइनिंग एरिया में शुक्रवार को ग्रामीणों ने माताजी मंदिर के पास घूम रहे पैंथर के एक बच्चे को पकड़ लिया । ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से इस एरिया में पैंथर की हलचल देखी जा रही थी। इस क्षेत्र में मादा पैंथर और बच्चे भी पहाडिय़ों के बीच में है । शुक्रवार को सुबह एक बेबी पैंथर ग्रामीणों की पकड़ में आ गया ग्रामीणों ने इसे को पकडऩे के बाद वन विभाग की टीम को सूचित किया । सूचना देने के काफी देर बाद तक भी वन विभाग की टीम बेबी पैंथर को लेने नहीं आई । इधर ग्रामीण बेबी पैंथर के साथ खेलते नजर आए, किसी ने उसके कान पकड़े तो, कोई उसके साथ फोटो खिंचवा रहा था । ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही के चलते हैं इस क्षेत्र में कई पैंथर घूमते रहते हैं लेकिन विभाग ने उन्हें पकडऩे के लिए व्यापक प्रबंध नहीं किया ।