स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय में कीचड में बैठने पर विवश ग्रामीण व बच्चे
कबराडिया (राकेश जोशी) । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबराडिया में जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। गांव में स्थित सरकारी विद्यालय परिसर में स्कूल में बारिश का पानी भर गया है। स्कूल में जलभराव से बच्चों के लिए परेशानी बढ़ गई है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से जलजनित रोगों के फैलने की आशंकाएं बढ़ गयी हैं। इसके बावजूद स्कूल. स्टाफ, ग्राम सरपंच, ग्राम पंचायत सचिव जल निकासी की व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं हैं। जल भरा होने के कारण मच्छर पैदा हो रहाेे है जिससे मलेरिया , डेंगू के साथ ही अनेक घातक बीमारिया बच्चों में फैल सकती है। जल भराव होने के बावजूद स्कूल प्रशासन मौन बैठा है । स्वतंत्रता दिवस पर आए गांव के लोगों व बच्चों को कीचड़ में बैठने पर विवश होना पड़ा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी विद्यालय द्वारा पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की।