पीली का खेड़ा स्कूल के रास्ते में भरा पानी, स्कूल नहीं जा पा रहे है बच्चे
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-22 08:00 GMT
भीलवाड़ा । मांडल तहसील के मजरा पीली का खेड़ा लेसवा में आम रास्ते में पानी एक फीट तक भरा रहने से आम जनता व बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बच्चे तो इस परेशानी के कारण स्कूल भी नहीं जा पा रहे है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क पाचं वर्ष पहले पक्की सड़क बनी हुई थी लेकिन सड़क का लेवल सही होने से बरसात में यहां पानी भरा रहता है, पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। इस बारे में सरपंच व सचिव को अवगत कराया लेकिन उन्होंने कहा कि यह रोड पीडब्ल्यूडी की बनी हुई है।
ग्रामीणों ने विकास अधिकारी से मांग की है कि इस समस्या से निजात दिलाकर छात्रों व ग्रामीणों को राहत प्रदान करावें ।