हरिपुरा में मिड डे मील का निरीक्षण

Update: 2024-08-27 07:31 GMT

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) विद्यालय में बच्चे स्वाद लेकर खाएं और व्यवस्थित साफ सफाई युक्त माहौल में कर्मचारियों द्वारा शानदार व्यवस्था के तहत भोजन परोसा जाए तो निश्चित रूप से राज्य सरकार का उद्देश्य, विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों का शारीरिक विकास भी होगा l ऐसे में सभी कार्मिकों को चाहिए कि वे अपने-अपने विद्यालय में ऐसा प्रयास करें कि मिड डे मील के दौरान साफ सफाई, एवं कक्षा कक्ष,पेयजल टंकी व टॉयलेट की नियमित सफाई के साथ-साथ विद्यालय में स्वच्छ वातावरण बालक को उपलब्ध हो l

उक्त विचार मंगलवार को पीईईओ एवं उप प्रधानाचार्य बद्रीलाल डाकोत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरिपुरा में मिड डे मील निरीक्षण एवं शाला संबलन के दौरान व्यक्त किये किये l उन्होंने कहा कि घर से आने के बाद बालक अध्यापक के 6 घंटे अधीन रहता है अतः विद्यालय में प्रत्येक बालक बालिका को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार, स्वच्छ वातावरण व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले तभी एक अध्यापक का उद्देश्य पूर्ण होता है प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर विद्यालय मे शौचालय की साफ सफाई एवं मिड डे मिल के स्टोक का रख रखाव बच्चों के शिक्षा स्तर की जांच करते हुए अन्य गतिविधियों का भी अवलोकन करते हुए संतोष प्रकट किया इस अवसर पर विद्यालय के संस्था प्रधान सांवर लाल कुमावत ने विद्यालय में हाल ही में बने मियां वा पद्धति द्वारा पौधारोपण एवं खेल मैदान, चार दिवारी, गार्डन की जानकारी देते हुए अन्य चर्चा की इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित थे

Tags:    

Similar News