राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में व्यवस्थाओं की नहीं है कोई कमी, सभी ने सराहा

Update: 2024-11-20 06:32 GMT

भगवानपुरा  ( कैलाश शर्मा ) । जिले के मॉडल ब्लॉक में आयोजित 57वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर चाहे वह अभिभाव हो या वह अतिथि अध्यापक हो या और कोई भी व्यवस्थाओं में कमी की शिकायत नहीं मिल रही है । वास्तव में प्रदेश स्तर के इस आयोजन में आवास व्यवस्था, मॉडल प्रदर्शनी, सेमिनार, क्विज एवं विशेष रूप से भोजन व्यवस्था को लेकर हर कोई अपने विचार प्रकट कर रहा है और सराहना कर रहे है और मैनेजमेंट के लिए बधाइयों पुल बांधते हुए आगे और इस प्रकार के आयोजन मांडल में ही करवाने की मांग कर रहे हैं।

भोजन व्यवस्था में यहां लगा रखी टीम ने तन मन धन से अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करते हुए अपनी -अपनी ड्यूटी पर डटे हुए हैं एवं पूर्ण निष्ठा लगन से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की शिकायत नहीं मिल रही है।  करौली, धौलपुर, कोटा, उदयपुर व अन्य जिलों से आए कई अभिभावक शिक्षक एवं अभिभावकों से फीडबैक लेकर यह जानकारी मिली तो सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की हैं l भोजन व्यवस्था में एवं आवास व्यवस्था क्विज प्रतियोगिता एवं मॉडल प्रदर्शनी को लेकर संबंधित कार्मिक समय-समय पर आवश्यक निर्देश देकर सभी को अपने-अपने कार्य के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं जो कि वास्तव में सराहनीय कार्य हैं एवं किसी को भी अव्यवस्था की शिकायत नहीं हो रही है l

आश्चर्यजनक पहलू यह भी है कि जहां भी ठहरने एवं आवास की व्यवस्था है वहां संबंधित प्रभारी अपने कार्मिकों को पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ अपने कार्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं । आयोजन सचिव डॉ पदम पाराशर ने बताया कि रूपी देवी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ज्योति वर्मा, मगारावि मांडल के लोकेश आसोपा, बालविद्या मंदिर उमावि के संस्था प्रधान,महेश विद्या निकेतन, आलोक विद्या निकेतन, एल एम इंटरनेशनल स्कूल, संजीवनी स्कूल, काजी हाउस, सेंट डी स्कूल, एस के टी हाउस, माहेश्वरी पंचायत भवन, छन्यात समाज भवन में लगे हुए सभी प्रभारी एवं कार्मिक अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे है l आवास व्यवस्था के लिए भैरूलाल जाट, पंजीयन के लिए विनोद कुमार शर्मा,संतोष बिश्नोई, कंट्रोल रूम के लिए बसंत बोरदिया, लालचंद तिवारी, जाकिर हुसैन अंसारी, मदन बलाई,SCERT कंट्रोल रूम के लिए विनोद तिवारी, जगदीश भांभी, घनश्याम कोली, शिवकुमार टॉक, भोजन व्यवस्था के लिए उदय शंकर सोनी, राजकुमार बिड़ला, परेश तिवारी,गोपाल प्रजापत,क्रय समिति के लिए लोकेश असोपा, परिवहन समिति एजाजुद्दीन काजी, रूम ड्यूटी प्रभारी नरपत सिंह, सुरेंद्र सिंह चौहान, स्वच्छता समिति गोपाल जीनगर,बिजली व्यवस्था के लिए योगेश तिवारी व्यवस्थाओं में लगे हुए है।

Similar News