अभद्र टिप्पणियों के बीच पढ़ने जाने को मजबूर मांडल में बालिकाएं, बेखौफ मनचले

Update: 2024-11-27 07:13 GMT

मांडल (Surendra Sagar) । जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार शहर सहित सभी थाना क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए रोमियो एंटी अभियान चलाकर स्कूल और कॉलेज जाने वाली बालिकाओं को परेशान करने वाले मनचलों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए गए है लेकिन विभागीय आदेशों को ताक में रखकर मांडल थाना पुलिस अन्य कार्यों में मशगूल है। कस्बे में सरकारी और निजी दो कॉलेज संचालित हो रहे है जिनमें लगभग 1000 छात्राएं पढ़ती हैं वही एक बालिका सीनियर माध्यमिक विद्यालय है जिसमें 500 से लेकर 700 लड़कियां अध्ययन करती हैं इसी के साथ सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों का संचालन हो रहा हैं लेकिन इनमें पढ़ने जाने वाली बालिकाओं को अशोभनीय अभद्र टिप्पणियों के बीच उन्हें अपने भविष्य को बनाने के लिए पढ़ने जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। वही मनचले रोमियो तेज गति से बालिकाओं की छुट्टी के समय उनके आने जाने के मार्ग पर बाइकर्स आगे पीछे घूमते हैं और उन पर भद्दी फ़फ्तिया कसते हैं। बालिकाएं अपनी इज्जत और डर के चलते किसी को भी अपना दुखड़ा नहीं सुनाती हैं, जिसके चलते मनचलों ओर रोमियो की हिम्मत बढ़ी हुई हैं । वही कस्बे में तैनात रक्षक दिल्ली जयपुर जैसी कोई बड़ी घटना के इंतजार में कुंभकर्णीय नींद में सोए हुए हैं।

Similar News