बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मांडल सर्व हिन्दू समाज ने रैली निकाल तहसीदलार को सौंपा ज्ञापन
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-12-05 08:57 GMT
मांडल (सोनिया सागर)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुवार को मांडल के सर्व हिन्दू समाज द्वारा नीलकंठ महादेव जी के मंदिर से आक्रोश रैली शुरू हुई जो कि मांडल तहसील कार्यालय बस स्टैंड पहुंची जहां नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार आक्रमण व निर्दोष हिंदुओं की गिरफ्तारी, हिंदू समाज को टारगेट कर हिंसात्मक हमले कर धार्मिक स्थल तोड़ने व बहन बेटियों के साथ रेप की घटनाओं के विरोध में मांडल के सर्व हिंदू समाज द्वारा आक्रोश रैली निकाली।
विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष राधेश्याम गिरी सहित हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों की अगुवाई में शेषसहाय धाम बड़ा मंदिर के चौक से आक्रोश रैली शुरू हुई और तहसील कार्यालय पहुंची।