गणेशपुरा में छात्राओ को साईकिलें वितरीत
भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) निकटवर्ती रा .उ. मा. वि. गणेशपुरा में राज्य सरकार की साईकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9 मे अध्ययनरत छात्राओ को साईकिले वितरित की गई । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अन्विता ठाकुर ने सभी अतिथियों व भामाशाहों का स्वागत करते हुए विद्यालय की गतिविधियो की जानकारी दी।
इस अवसर पर भामाशाह राजकुमार टुकलिया ने कहा कि राज्य सरकार की इस योजना से बालिका शिक्षा को बढावा मिलेगा साथ ही ड्राप आऊट की संख्या मे कमी आएगी । इस अवसर पर गॉंव के वार्ड पंच भेरुलाल शर्मा, सुरेश चन्द्र बलाई,अनिल शर्मा, रामप्रसाद वैष्णव, संजय जाट व विधालय के अध्यापक उदय शंकर सोनी, हरकेश कुमार मीणा, सुरेंद्र सिंह राठौड़,निरुपमा विश्नोई ,मुन्नी देवी शर्मा ,अनिता कोली ,किरण कुमारी रुंथला ,मीना बिड़ला ,मंजू मीणा ,गोपाल लाल जाट ,कांता हेड़ा , अन्नु स्वर्णकार समेत कई उपस्थित थे। अंत मे उदयशंकर सोनी ने सभी का आभार प्रकट किया ।