बावड़ी विद्यालय में छात्राओं को साईकिलें वितरीत
मांडल (सोनिया सागर)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी में सरकार की साईकिल वितरण एव एस एम सी प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम विद्यालय प्रभारी कैलाश शर्मा के आथित्य में प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह गहलोत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।शारीरिक शिक्षक जाकिर अंसारी ने बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद मोहम्मद शैख़ ने साईकिल वितरण की शुरुआत सरकार की सराहना करते हुए विधायक उदयलाल भड़ाना का आभार जताया। सरपंच प्रतिनिधि कैलाश शर्मा ने सरकार द्वारा होनहार कक्षा 12 की छात्रा खुश्बू कवर व पायल शर्मा को लैपटॉप टेब लेट देकर प्रोहत्साहित किया।33 बालिकाओं को साईकिल वितरित की ।इससे पहले पी ई ओ क्षेत्र अधीन एस एम सी सदस्य एव एस डी एम सी सदस्य का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया साथ ही सभी सदस्यों ने बालिकाओं को साईकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लेकर छत्राओं उत्साह बढ़ाया ।
इस अवसर पर गोपाल गाडरी ,भवर लाल जाट,रामसुख शर्मा,सुरेश लुहार,कन्यालाल ,बाबू लाल शर्मा,जगदीश मेघवंशी,गोरवन्ति मीणा, विष्णु स्वर्णकार,कल्याण रेबारी,हमीद अंसारी,महेश तिवाड़ी ,ओर गाँव के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। संस्था प्रधान राजेन्द्र गहलोद ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।