बिना विद्युत कनेक्शन हुए ही किसान को मिला बिजली का बिल

Update: 2024-12-19 11:24 GMT


मांडल (सोनिया सागर)  बिना विद्युत कनेक्शन हुए ही किसान को मिला बिजली का बिल थमा दिया गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भादू निवासी ने अपने खेत पर क़ृषि कनेेेेेक्शन के लिए आवेदन किया था लेकिन अभी तक ना तो खेत मे डीपी लगी है और ना ही खेत मे अभी तक कोई बिजली का कनेक्शन हुआ है। भादू गांव के गोपाल लाल पुत्र रामलाल गाडरी ने अप्रेल 2018 मे अपने खेत पर विद्युत कनेेेेेक्शन के लिए आवेदन किया था। कनेेेेेक्शन के लिए उसने अप्रेल 2018 मे करीब 14150 रूपये भी जमा करवाए और दिसंबर 2018 मे 2575 रूपये और जमा करवाए थे। लेकिन अभी तक उक्त किसान के खेत मे ना तो डीपी लगी और ना ही मीटर लगा है लेकिन विभाग द्वारा उसे विद्युत का बिल पकड़ा दिया गया और उसमे 300 यूनिट विद्युत खपत भी दिखाई गई है।   बिल देख कर किसान को अचम्भा हुआ कि बिना कनेेेेेक्शन क ही मेरे को बिल भेजा गया।

Similar News