बेरोजगारों को रोजगार संबंधित दी जानकारी
भीलवाड़ा (सुरेन्द्र सागर)। कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के तत्वाधान में जिला रोजगार कार्यालय राजसमंद द्वारा कांकरोली के बाल कृष्ण स्टेडियम में रोजगार सहायता शिविर एवं कैरियर मार्गदर्शन मेले में बेरोजगारों को स्थाई रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संगम इंडिया लिमिटेड ग्रुप के संगम इंडिया लिमिटेड स्पिनिंग यूनिट प्रथम बिलियाकला चित्तौड़गढ़ रोड भीलवाडा पर अपनी प्रदर्शनी का आयोजन कर बेरोजगारों को कंपनी में रोजगार प्राप्त करने संबंधित जानकारी दी गई । इस दौरान कंपनी एच आर भगवान सहाय शर्मा एवं नन्द सिंह मान सिंह लेबर अधिकारी भी उपस्थित रहे और श्रमिक भर्ती चालू होने संबंधित जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर बेरोजगार युवा युवती ने बढ़चढकर भाग लिया । इस दौरान एक आर भगवान सहाय शर्मा ने संगम इंडिया लिमिटेड स्पिनिंग यूनिट प्रथम में भर्ती होने वाले श्रमिकों को कंपनी द्वारा उपलब्ध सुविधाओ में भविष्य निधि पेंशन योजना, बीमारी एवं दुर्घटना ग्रेच्युटी निःशुल्क बस सुविधा आकर्षक वेतन मान , मेडिकल सुविधा, रहने के लिए हॉस्टल ओर खाने की व्यवस्था संबंधित जानकारी दी।
रोजगार सहायता शिविर का विधिवत उदघाटन जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा ने फीता काटकर किया। इसके बाद शिविर में लगी स्टालों को लेकर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से भी चर्चा की उसके बाद संबोधन दिया , वही राजसमन्द जिले के दूर दराज के बेरोजगार युवक युवतियां ने शिविर में लगी विभिन्न यूनिटों द्वारा लगाए गई स्टालों का अवलोकन किया ।