मांडल में मालियों के मन्दिर परिसर में हुई भजन संध्या
मांडल (सोनिया सागर) मांडल कस्बे के माली समाज द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर एवं भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापना की वर्ष गांठ पर मालियों के मन्दिर परिसर में एक विशाल भजन संध्या का आयोजन कर मनाया ।
भजन संध्या सुबह भोर तक चली , भगवान श्री चारभुजा नाथ की मंगला आरती के साथ भजन संध्या का समापन हुआ इससे पूर्व लोकगीत एवं भजन गायक ने द्वार द्वार दीप जलाओ दीपावली सा उत्सव मनाओ , मेरे राम आयेंगे मेरे अंगना जैसे लोकप्रिय भजन गा कर वहां उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया था भजनों में उपस्थित महिला पुरुष अपने आप को रोक नहीं पाए और भाव विभोर हो गए और झूमकर नृत्य किया , वही माली समाज के स्थानीय भजन गायक गोपाल माली ने भी आकर्षक प्रस्तुति देकर वाह वाही लूटी , भजन मंडली के साथ आए डांसर ने भी आकर्षक प्रस्तुति दी और तालिया बटोरी , भजन संध्या से पूर्व समाज द्वारा भगवान चारभुजा नाथ के बेवान के साथ शोभा यात्रा निकाली और लापसी का महा प्रसाद का सामूहिक आयोजन किया गया ।