मांडल में शिवजी की भूतों की टोली के साथ निकली अनूठी शोभायात्रा, लोगों में कौतुहल और श्रद्धा का माहौल

By :  vijay
Update: 2025-08-06 14:02 GMT
मांडल में शिवजी की भूतों की टोली के साथ निकली अनूठी शोभायात्रा, लोगों में कौतुहल और श्रद्धा का माहौल
  • whatsapp icon

मांडल (भीलवाड़ा)। श्रावण मास के अंतिम दिनों में मांडल कस्बे में एक अनोखा और अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब भगवान शिव नीलकंठ महादेव मंदिर से नगर भ्रमण पर निकले। भूत-प्रेतों और गणों की टोली के साथ झूमते-नाचते हुए जैसे ही वे कस्बे के मुख्य मार्ग पर पहुँचे, तो आमजन आश्चर्यचकित रह गए। अचानक सड़क पर ऐसी अलौकिक झांकी को देखकर कुछ देर के लिए लोग स्तब्ध रह गए और वातावरण में आध्यात्मिक रोमांच भर गया।

यह शोभायात्रा मांडल बस स्टैंड स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई, जहाँ से भगवान शिव की झांकी को बग्घी में विराजमान कर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। शोभायात्रा में शिव के साथ उनके प्रिय वाहन नंदी, पुत्र गणेश और कार्तिकेय की भी आकर्षक झांकियां शामिल रहीं।

पूरे मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और आरती उतारी। शोभायात्रा में भूतों की वेषभूषा में सजे शिवगण आकर्षण का केंद्र रहे, जिनकी प्रस्तुतियों ने माहौल को भक्ति, रहस्य और उत्सव से भर दिया।

शोभायात्रा की तैयारी की जिम्मेदारी मंदिर के महंत दीपक पुरी ने स्वयं संभाली थी। उन्होंने शिवगणों की टोली को पारंपरिक स्वरूप में सजाया और पूरी यात्रा को व्यवस्थित और भक्तिमय बनाया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु डीजे की धुन पर शिव भजनों पर नृत्य करते हुए शामिल हुए। समूचा मांडल क्षेत्र हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा और श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को शिवभक्ति का अद्भुत अनुभव बताया

Tags:    

Similar News