कबराड़िया में हुआ अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण

Update: 2025-04-12 11:32 GMT

कबराड़िया (राकेश जोशी) । कबराड़िया मे शनिवार को बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का आदमकद प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया। इसके पश्चात प्रतिमा अनावरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष एंव सासंद प्रत्याशी रामेश्वर लाल बैरवा मौजूद थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के अजमेर जोंन के प्रभारी इरफ़ान अहमद सा, जिला महासचिव कैलाश चंद्र राव, सचिव गोपाल बैरवा सभी मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा की बाबा साहब दलितों, पिछड़ों के मसीहा थे। उनके द्वारा लिखी गई संविधान आज भी कई देश लोहा मान रहा है। उन्होंने उपस्थित जन समूह को उनके बताएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

कार्यक्रम को कई अतिथियों ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने बाबा साहब की जीवनी के साथ-साथ उनके द्वारा लिखी गई संविधान पर चर्चा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.अंबेडकर क्लब के भेरूलाल् बैरवा ने किया।इस मोके पर समाजसेवी सांवर मल जाट, भीमराज गाडरी ,भगवान सिंह,जीतेन्द्र दास, रामप्रसाद जोशी, बद्री बैरवा, जमना लाल, राकेश खटीक, दिनेश खटीक,आदी मौजूद थे ।

Similar News