रूपी देवी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं की जागरूकता रैली को मिला जनसमर्थन

Update: 2025-11-27 06:34 GMT

मांडल | रूपी देवी कन्या महाविद्यालय, मांडल की छात्राओं ने बुधवार को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत एक जागरूकता रैली निकालकर आमजन को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने और जागरूक मतदान का महत्वपूर्ण संदेश दिया।

महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर यह रैली मांडल बस स्टैंड तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। सभी छात्राएं हाथों में आकर्षक व संदेशात्मक तख्तियां लेकर चल रही थीं, जिन पर मतदाता जागरूकता से जुड़े स्लोगन लिखे हुए थे।

BLO और ग्रामीण महिलाओं की झांकी बनी मुख्य आकर्षण

रैली में तैयार की गई BLO व ग्रामीण महिलाओं की झांकी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। यह झांकी ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता पहचान और सूची संशोधन की प्रक्रिया को बेहद प्रभावी तरीके से दर्शा रही थी, जिसे देखकर राहगीर भी ठहरकर रैली का हिस्सा बने।

प्राचार्या और अतिथियों ने दिखाई हरी झंडी

रैली को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ज्योति वर्मा एवं आमंत्रित अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने छात्राओं के उत्साह और सामाजिक जागरूकता की भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि—

“युवा पीढ़ी जितनी जागरूक होगी, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा।”

रैली के दौरान छात्राओं ने मार्ग में चल रहे आमजन को SIR प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़ों और अंतिम तारीखों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें मतदाता सूची में अपने नाम की सुनिश्चितता के लिए प्रेरित किया।

यह रैली न केवल जानकारीपूर्ण रही, बल्कि समाज को प्रेरित करने वाला एक सराहनीय प्रयास भी बनी।

Similar News