रामदेवरा पदयात्रियों के लिए आयोजित विशाल भजन संध्या, कलाकारों ने बांधा समां
मांडल / बाबा रामदेव सेवा समिति रपट के पास राम रसोड़े (भंडारे) में शनिवार रात विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोक कलाकार पिंटू सरदार ने अपने मनमोहक लोकगीत “खम्मा खम्मा ओ अजी मालवा” की प्रस्तुति देकर पांडाल में शमा बांध दिया।
भजन संध्या में भजन गायक कृष्ण रणधवल, रामलाल बलदरखा, पिंटू ब्रह्भट्ट, सत्यनारायण पांचाल, कन्हैया लाल प्रजापति, शंकर बागवान, कैलाश साहू, रतन साहू, राकेश तेली और महेंद्र पडियार सहित कई लोक कलाकारों ने बाबा रामदेव जी के भजनों की प्रस्तुतियां दीं।
इस दौरान ग्रामवासियों एवं श्रद्धालुओं की ओर से बाबा रामदेव सेवा समिति, मांडल के पदाधिकारियों ने सभी कलाकारों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
भजन संध्या देर रात से लेकर भोर तक चली, जिसमें श्रद्धालुओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया और भक्तिमय वातावरण का भरपूर आनंद उठाया।