मांडल। बीती रात्रि से हुई तेज बारिश ने कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। मांडल स्थित पेयजल पम्प सप्लाई स्टेशन पूरी तरह जलमग्न हो गया। भवन परिसर में पानी भर जाने से सप्लाई प्रभावित रही, वहीं आने-जाने के रास्ते भी पानी में डूब गए।
तेज बारिश से मांडल तालाब के किनारे लगे बड़े-बड़े पेड़ धराशाई हो गए। इससे सड़क किनारे बनी कई थड़ियां दब गईं और स्थानीय लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
संतोकपुरा पंचायत के शेख जी का खेड़ा में भी बारिश का पानी भर गया, जहां चारों ओर जलभराव की स्थिति बन गई। इसी तरह माली खेड़ा में कुएं पर बने कमरे और बिजली घर धराशाई हो जाने से ग्रामीणों की परेशानियां और बढ़ गई हैं।
लगातार बारिश से आमजन में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने हालात पर नजर रखते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं।