
कबराड़िया राकेश जोशी | कबराड़िया से हाथीपुरा सड़कों पर लगे बिजली के खंभे खतरे का सबब बने हैं। कई खंभे तो सड़क के डामर के करीब लगे हैं। ये मार्ग करीब ३ किलोमीटर लंबा है जिस पूरे पर रोड़ के डामर से एक डेढ फिट दूर ही खंभे खड़े हैं । ये खंभे आने-जाने वालों के लिए परेशानी का सबब बने रहे हैं । इसके चलते मार्ग संकरा होने की स्थिति भी बन रही है। हाथीपुरा के पास रोोड के दोनों तरफ़ खम्भे लगे हैं। वाहन चालकों की थोड़ी सी भी असावधानी जान पर आफत बन सकती है। वहीं हाथीपुरा के पास नाले से आगे सड़क पर दोनों तरफ़ ही विद्युत का खंभा दुर्घटना को दावत दे रहा है।इसके साथ ही रात के समय तेज रफ्तार एवं अनियंत्रित वाहनों के विद्युत खंभों से टकराने की पूरी संभावना है ।