भीलवाड़ा । जिले में बीती रात गरज के साथ हुई जोरदार बारिश ने शहर सहित मांडल क्षेत्र की कच्ची बस्तियों को बुरी तरह प्रभावित किया। बारिश के चलते कई बस्तियां जलमग्न हो गईं, जिससे वहां रहने वाले लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
मांडल क्षेत्र की कच्ची बस्तियों में पानी भर जाने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते स्थिति और भी भयावह हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस्ती में रहना मुश्किल हो गया है और उन्हें खाने के लाले पड़ गए हैं।
घरों में पानी घुस जाने से लोगों को सड़क पर शरण लेनी पड़ रही है। स्कूलों में बारिश के कारण छुट्टी तो घोषित कर दी गई, लेकिन कर्मचारियों को उपस्थिति देनी पड़ी, जिससे उन्हें स्कूल परिसर में भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा।
ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बाढ़ जैसे हालात के बावजूद अब तक किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं पहुंची है। लोगों का कहना है कि यदि हालात ऐसे ही रहे, तो भूख से मरने की नौबत आ जाएगी।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से शीघ्र राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है ताकि स्थिति पर जल्द काबू पाया जा सके।
