मांडल /भीलवाड़ा (सोनिया सागर)। राजस्थान प्रदेश की भजनलाल सरकार ग्रामीण अंचल में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार नई योजनाएं शुरू कर रही है। इसी कड़ी में मांडल ग्राम पंचायत के वार्ड नं. 12 को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी जा रही है। यहां शुक्रवार रात्रि 8.30 बजे तड़बा मोहल्ला में निःशुल्क कोचिंग एवं एम्बुलेंस सेवा योजना का शुभारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा, विधानसभा संयोजक ओमप्रकाश भण्डिया, मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गाडरी, ग्राम सरपंच संजय भण्डिया, मण्डल महामंत्री भैरूलाल तड़बा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। ग्रामीणों व युवाओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया जाएगा।
शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम
निःशुल्क कोचिंग सेवा योजना के शुभारंभ से ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह योजना मार्गदर्शक साबित होगी। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे। इससे ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ाने और करियर संवारने का सुनहरा मौका मिलेगा।
स्वास्थ्य सुविधा को मिलेगी मजबूती
एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था में नया अध्याय जोड़ेगी। अब वार्ड 12 ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों के लोग भी आपातकालीन परिस्थिति में त्वरित स्वास्थ्य सुविधा पा सकेंगे। समय पर अस्पताल पहुंचने से गंभीर परिस्थितियों में मरीजों की जान बचाना संभव होगा। इस सेवा से ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं का दायरा और मजबूत होगा।
जनप्रतिनिधियों की भूमिका
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि सरकार की यह पहल शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों ही क्षेत्रों में ग्रामीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं और आमजन को अब बेहतर अवसर और सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
ग्रामीणों ने जताया आभार
ग्राम पंचायत वार्ड 12 के ग्रामीणों ने इस योजना का स्वागत करते हुए सरकार और स्थानीय प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि यह योजना सीधे तौर पर आमजन के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में सहायक सिद्ध होगी।
