हनुमान जी की निकली शोभायात्रा , लोगों ने बरसाए पुष्प

By :  vijay
Update: 2025-04-12 18:24 GMT
हनुमान जी की  निकली  शोभायात्रा , लोगों ने बरसाए पुष्प
  • whatsapp icon

मोड़ का निंबाहेड़ा (सुरेश चंद्र मेघवंशी) आसींद क्षेत्र के मोड़ का निंबाहेड़ा कस्बे में हनुमान जयंती के अवसर पर कस्बे में विशाल शोभायात्रा निकाली गई , सर्व हिन्दू समाज द्वारा मोड़ का निंबाहेड़ा कस्बे के मुख्य बस स्टैंड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से शाम को 3:00 बजे शोभायात्रा रवाना हुई , जो महावीर गंज, खटीक मोहल्ला ,माली मोहल्ला मुख्य बाजार ,मुस्लिम मोहल्ला , राव मोहल्ला , राजपूत मोहल्ला से गुजरते हुए मुख्य बस स्टैंड पर पहुंची । शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में युवाओं महिलाओं पुरुषों ने उमंग और उत्साह के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान बालाजी के छप्पन भोग लगाया, हनुमान जी की विशाल शोभायात्रा में ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ अल्पाहार ,जूस ,आइसक्रीम एवं नाश्ते की कीट वितरित किए । शोभायात्रा में पूरा कस्बा भगवामय हो गया । इस दौरान बालाजी की महाआरती उतारी गई ।

इस मौके पर भगवत सिंह राठौड़, हीरा लाल डोलिया , सुरेन्द्र सिंह राठौड़, उदय लाल खटीक , राकेश जायसवाल, गोपाल डेलिया ,सत्यनारायण खटीक, राजू माली ,गोपाल माली , प्रथिराज राव, श्रवण कुमार राव ,विजय कुमार पारीक, हेमंत पारीक , मुरली सोनी ,अरविंद पारीक , जगदीश भील, सागर सेन , कैलाश रैगर , राधेश्याम वैष्णव, नरेंद्र सिंह , नानूराम कुमावत , सुरेश सेन , कालू माली , गोपाल सिंह राठौड़, महावीर गुर्जर ,दीपक गुर्जर , मुकेश खटीक,सहित सर्व हिन्दू समाज के लोग मौजूद रहे।

Similar News