मांडल में हिन्दू सम्मेलन 29 अगस्त को
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-13 10:47 GMT
मांडल । विश्व हिन्दू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे मांडल में विशाल हिन्दू सम्मेलन तालाब की पाल हनुमान ज़ी मन्दिर पर 29 अगस्त 2024 गुरुवार को दोपहर 3 बजे रखा गया है । बजरंग दल के खंड संयोजक रितिक लक्ष्यकार ने बताया कि इससे पूर्व मांडल बस स्टेण्ड नीलकंठ महादेव मन्दिर से बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया के आथित्य मेे दोपहर 2 बजे विशाल भगवा वाहन रैली निकाली जायेगी जो कस्बे के विभिन्न मार्गो से होती हुई तालाब की पाल हनुमान ज़ी के मंदिर पर पहुंचेगी और वहाँ पर विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमे बजरंग दल के राष्ट्रीय सयोंजक नीरज दोनेरिया का मुख्य वक्ता के रूप मे आशीर्वाचन प्राप्त होगा और आसपास के गावों से भी हजारों सनातन प्रेमी ईस सम्मेलन मे भाग लेंगे।