मीरा मां दरबार में आज विशाल भजन संध्या और प्रतिभा सम्मान समारोह
By : vijay
Update: 2025-05-26 18:44 GMT
पारोली। मीरा मां दरबार में चल रहे पांच दिवसीय श्रीराम महायज्ञ के तहत आज मंगलवार को दो बड़े आयोजन होंगे। शाम को विशाल भजन संध्या होगी। इसमें प्रसिद्ध गायक सोनम गुजरी और सीताराम लाकड़ा भजनों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
इसी महायज्ञ के अवसर पर आज दिन में प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह भी होगा। इसमें हरिवंश समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजक मंडल सचिव उप सरपंच लादू लाल कीर ने बताया कि समारोह में आसपास के क्षेत्रों सहित प्रदेश भर से प्रतिभागी शामिल होंगे।