मांडल ईमित्र प्लस ऑपरेटर की बैठक सम्पन्न
भादू ( भेरूलाल गर्ग ) मांडल। ईमित्र प्लस ऑपरेटर की बैठक जाली चौराहे पर हुई। जिसमें सर्वसम्मति से कार्यकारणी का गठन किया। अध्यक्ष प्रहलाद सेन , उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल सेन, सचिव महेंद्र मेघवंशी, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल खटीक, संरक्षक प्रकाश चंद्र माली, उपसंरक्षक रामगोपाल सेन,को मनोनीत किया। नव मनोनीत अध्यक्ष प्रहलाद सेन ने बताया कि ईमित्र पर सरकार के कई कार्य संपादित किया जा रहे हैं। जिसमें नरेगा, जन्म मृत्यू पंजीकरण , विवाह पंजीकरण, सरकारी योजना का लाइव प्रसारण सरकारी योजना की जानकारी आम जनता को पहुंचना। पंचायत स्तर पर शिविर में ड्यूटी जैसे कार्य किया जा रहे हैं। इन सभी ईमित्र प्लस संचालको ने सरकार से मांग की है। कि अटल प्रेरक पद पर नियुक्त दी जाए। रामेश्वर सेन ने बताया कि बैठक के दौरान मांडल क्षेत्र के सभी ईमित्र प्लस संचालक उपस्थित रहे।