
कंवलियास में आज ग्राम पंचायत में प्रेरणा राजीविका महिला क्लस्टर द्वारा पोषण पखवाड़ा जल संरक्षण देश रोशन कार्यक्रम आयोजित हुआ प्रेरणा राजीविका महिला क्लस्टर एकता ग्राम संगठन का यह सप्तम पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम हुआ जिसमें मोटे अनाज में पौष्टिक फल सब्जियों दालों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमे जीवन मातृत्व शिशु पोषण आहार की जानकारी दी गई प्रदर्शनी में मोटे अनाज सहित अनेक प्रकार के स्वास्थ्य लाभ, अमृत जल के तहत जल संकट की जानकारी जल संरक्षण की शपथ दिलाई गयी भीषण गर्मी के मध्य नजर महिलाओं ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाए इस दौरान सरपंच सीमा देवी कुमावत कलस्टर मैनेजर रिंकू शर्मा अध्यक्ष पिंकी कँवर सचिव मंजू कोषाध्यक्ष राधा देवी ,भगवती शर्मा ,आरती योगी मंजू कँवर जसवंत माली सहित कई जनप्रतिनिधि एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही