अधिकारी व कर्मचारी छोटे-मोटे कार्यों के लिए ग्रामीण जनता को बार-बार न घुमाए एवं तय समय पर उनके कार्यों का निस्तारण करें-एसडीएम शर्मा

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को चाहिए कि वे ग्रामीण जनता के रोजमर्रा के कार्यो को एवं छोटे मोटे कार्यो को समय पर पूर्ण करें साथ ही शिविर के दौरान मुस्तेदी से उपस्थित रहकर जनता के कार्य को निपटाए कोशिश ये करे कि प्रतिदिन का कोई कार्य पेन्डिंग न रहे ।
उक्त विचार मंगलवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत सीड़ियास में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर में उपखण्ड अधिकारी सीएल शर्मा ने व्यक्त किये । उन्होंने कहा किस भी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी यह ध्यान दें कि छोटे-मोटे कार्यों के लिए ग्रामीण जनता को बार-बार न घुमाए एवं तय समय पर उनके कार्यों का निस्तारण करें । ग्राम पंचायत सीड़ीयास के गणेशपुरा गांव के निवासियों के लिए यह शिविर वरदान साबित हुआ ।
हुआ यूं कि आज मंगलवार को सीड़ियास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर में गणेशपुरा निवासी नैना देवी का वर्षों पूर्व नाम नानू देवी दर्ज था जो गलत था।जिसने कई बार नानू देवी को नैना देवी करने का प्रयास किया लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी । . इसी प्रकार हरिकिशन पिता बरदा बेरवा के रिकॉर्ड में नाम हरिकिशन था जिसे भी श्री किशन करवाने के लिए कई बार चक्कर काटने पड़े लेकिन उन्हें भी निराशा ही हाथ लगी । साथ ही इसी गॉव के निवासी देवीलाल, शंकर लाल, मदनलाल पुत्र नंदा की जाती पूर्व में जाट से गुर्जर दर्ज हो गई थी जबकि वास्तव में जाट है और इसे सही करने के लिए कई चक्कर लगाए लेकिन उनका कार्य नहीं हुआ आज यह शिविर ग्राम पंचायत सीड़ीयास के गणेशपुरा के वाशिन्दो के लिए खुशियो की सौगात लेकर आया और एक दो नहीं बल्कि तीन तीन ग्रामीणों के काम होने पर सभी खुशी से झूम उठे ।
शिविर में उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा तहसीलदार लक्ष्मी लाल शर्मा अतिरिक्त विकास अधिकारी पवन मंडोवरा, ग्राम विकास अधिकारी बहादुर सिह, कार्यवाहक पीईईओ रामप्रसाद माणम्या , डां गजानंद वर्मा, कृषि विभाग से प्रवीण गहलोत , प्रकाश कुमावत सरपंच प्रतिनिधि दिनेश गुर्जर, गिरदावर यशवन्त तिवाड़ी, पटवारी सुखदेव धाकड़, अरविन्द चावला, कनिष्ठ सहायक नीलम जीनगर समेत स्वास्थ्य विभाग,ऊर्जा विभाग से विजय सुवालका, महावीर शर्मा, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग ,जल संसाधन विभाग, शिक्षा विभाग ,राजस्व विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।