151 पौधे लगाकर सुरक्षा का संकल्प लिया

Update: 2024-08-25 11:44 GMT

भगवानपुरा  ( कैलाश शर्मा ) निकटवर्ती धार्मिक नगरी झरना महादेव में रविवार को    पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए   गुर्जर समाज सुधार कमेटी के उपाध्यक्ष सोहनलाल गुर्जर के नेतृत्व में 151 पौधे लगाकर सुरक्षा का संकल्प लिया l जिसमें नीम, पीपल,बरगद सहित औषधीय एवं फलो व छायादार पौधे लगाए गए l इस अवसर पर पंचायत समिति मांडल के नेता प्रतिपक्ष मुकेश गुर्जर ने बताया कि पौधों को लगाना ही पर्याप्त नहीं है सबसे महत्वपूर्ण है उनकी सुरक्षा व देखरेख कर बड़ा करना l कार्यक्रम के दौरान झरना महादेव कमेटी के उपाध्यक्ष बालूराम गुर्जर, सहसचिव ओंकार गुर्जर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे l

 

Similar News